Patna

Apr 25 2024, 16:59

अर्बन नक्सल के प्रभाव में कांग्रेस भी लोगों की संपत्ति बांटने की बात कर रही है : शाहनवाज हुसैन

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज कहा कि कांग्रेस की नजर लोगों की संपत्ति पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में ही जनता को डराना चाहती है। हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही घोषणा पत्र में संपत्ति के सर्वे की बात की है।

पटना भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह अर्बन नक्सल के प्रभाव है। जिस तरह से लोगों की संपत्ति लूटकर बांटने का भाषण नक्सली देते थे, आज उसी तरह की बात इंडी गठबंधन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सर्वे कर संपत्ति , सोना बांटने पर तो विवाद था ही , कांग्रेस के सैम पित्रोदा के बयान ने इसे जगजाहिर कर दिया। कांग्रेस अब कह रही है कि जिस तरह अमेरिका में 55 प्रतिशत विरासत की संपत्ति सरकारी खजाने में चली जाती है, वही भारत में लागू होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों की जीवन भर की कमाई को सरकारी खजाने में डालना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए काल से ही इनका यह मकसद है।

उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति पर भारत के लोगों का अधिकार है किसी घुसपैठिए का नहीं। लेकिन कांग्रेस की नजर अब विरासत पर भी है और संपत्ति पर भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए और घोषणा पत्र में सर्वे की बात को वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकाल में विकास योजनाएं जाति और धर्म देखकर नहीं लागू की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार गरीब का है। इसमें कहीं जाति नहीं आती, लेकिन कांग्रेस वोट बैंक को सियासत कर रही जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने विकास कार्यक्रमों का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि आज भारत की अर्थवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सभी की चिंता की है। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि घुसपैठिए के लिए संपत्ति बांटने का काम नहीं करो।

हुसैन ने दावा किया कि प्रधानमंत्री कल अररिया और मुंगेर आ रहे है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का लगाव बिहार के प्रति शुरू से रहा है।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कांग्रेस का डर लोगों के मन में है, इस कारण लोग अब कांग्रेस को नहीं आना देना चाहते। उन्होंने कहा कि हमलोग कांग्रेस का डर नहीं दिखा रहे बल्कि कांग्रेस को एक्सपोज कर रहे।

Patna

Apr 25 2024, 13:03

*कांग्रेस हिंदुओं को बड़ा से बड़ा नुक़सान कर सकती है, बीजेपी कभी भी ऐसा नहीं होने देगी : प्रभाकर मिश्र*

पटना : कांग्रेस हिंदुओं को बड़ा से बड़ा नुक़सान कर सकती है। कांग्रेस दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग से आरक्षण छिन कर उसे मजहब के आधार पर मुसलमानों को देना चाहती है। लेकिन, भाजपा कभी भी ऐसा नहीं होने देगी। उक्त बाते भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कही है। श्री मिश्र ने कहा कि बिहार में विपक्ष अपने तय हार से हतासे में है। पीएम मोदी ने विपक्ष के मंसूबे को उजागर कर दिया है। कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति उजागर हो चुकी है और यह अब सिद्ध हो चुका है कि कांग्रेस धर्म विशेष के लोगों को खुश करने के लिए हिंदुओं को बड़ा सा बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। चाहे संपत्ति के हिस्सेदारी हो अथवा आरक्षण के दावेदारी कांग्रेस आदिवासियों से दलितों से आरक्षण छीनकर मजहब के आधार पर उसे मुसलमान को देना चाहती है, लेकिन भाजपा ऐसा कभी नहीं होने देगी। 2024 लोकसभा का एजेंडा तैयार हो चुका है और कांग्रेस के तुष्टीकरण नीति के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रवाद कांग्रेस और राजद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपा के विकास का जनता तय कर चुकी है। बिहार समेत पूरे देश में मोदी की गारंटी ही चलेगी। कांग्रेस की घोषणा पत्र से जनता बहकावे में नहीं आने वाली है। कहा कि कांग्रेस की घोषणा पत्र सिर्फ एक धर्म विशेष की तुष्टिकरण के लिए है। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 25 2024, 12:26

पटना जंक्शन के समीप मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में कई लोगों फंसे, रेस्क्यू करके लोगों को निकाला जा रहा*

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटना जंक्शन के निकट बीणा सिनेमा हॉल परिसर स्थित एक मार्केट कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगी है। घटना के सूचना के बाद मौके पर दमकल के कई गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मिल रही सूचना के अनुसार बिल्डिंग में कई लोग फंसे हुए हैं और लोगों को रेस्क्यू करके वहां से निकाला जा रहा है। आग में आसपास के कई बिल्डिंग को भी अपने चपेट में ले लिया है फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है लोगों की भारी भी वहां इकट्ठा हो चुकी है कई लोगों को रेस्क्यू करके वहां से निकाला जा चुका है। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 25 2024, 09:44

*पटना में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, दोस्त भी गोली लगने से गंभीर रुप से घायल

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं इस घटना में जदयू नेता के दोस्त भी गोली लगने से गंभीर रुप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अपराधियो ने घटना को परसा बाजार इलाके में अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जदयू नेता सौरभ कुमार बीते बुधवार की देर रात परसा बाजार थाना क्षेत्र के बढइयां कोल गांव में अपने एक मित्र अजीत कुमार के भाई की रिसेप्शन पार्टी में गए थे। रात लगभग 12 बजे रिसेप्शन पार्टी से अपने एक मित्र मुनमुन कुमार के साथ वापस अपने घर शिव नगर लौट रहे थे। सौरभ कुमार अपनी गाड़ी पर बैठ रहे थे, तभी मोटरसाइकिल से आए तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई गोलियां चला दीं। सौरभ कुमार के सिर और उनके दोस्त मुनमुन कुमार के पेट-हाथ में गोलियां लगीं। गोली लगते ही वे लोग वहीं गिरकर गए। अपराधी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी कन्हैया सिंह ने बताया जदयू नेता को सिर में गोली मारी गई है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की खोज के लिए पुलिस टीम ने खोजी कुत्तों के साथ फॉरेंसिक साइंस की टीम की मदद ली है। घटना की सूचना फैलते ही गांव के लोगों ने पटना पुनपुन मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सिटी एसपी (पूर्वी) भारत सोनी, डीएसपी मसौढ़ी कन्हैया सिंह ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।

Patna

Apr 24 2024, 19:46

वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा निर्णय, मतदान के समय में किया परिवर्तन

पटना : 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदान के समय में परिवर्तन किया गया है।

आयोग ने दूसरे चरण के बांका लोकसभा क्षेत्र के 172 मतदान केन्द्रो के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इन स्थानों पर 7:00 बजे से लेकर 4:00 तक चुनाव होना था। अब इन स्थानों पर 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चुनाव होगा।

यह परिवर्तन वोटिंग प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर किया गया है।

बता दें प्रथम चरण में मतदान का प्रतिशत कम रहा था। वर्ष 2019 की तुलना में इसबार मतदान में तकरीबन 5 से 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। जिसे चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। जिसके बाद यह बड़ा निर्णय लिया गया है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 24 2024, 18:59

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-बैग भर-भरकर नोट ला रहे नड्डा और चुनावी सभा में बांटा जा रहा है

पटना : लोकसभा चुनाव के इस दौर में सभी पार्टियां अपने विपक्षी दलों पर एक से एक आरोप लगा रही है। इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि हमको खबर आ रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नोटो से भरा बहुत सारा बैग उठा उठा कर लाए हैं और जहां-जहां चुनाव है वहां बांट रहे हैं। चेक करवा लीजिए। हम झूठ नहीं बोल रहे हैं। एजेंसियां खुलकर मदद कर रही है उनको दिल्ली से पांच बैग भर भर कर ला रहे हैं और क्षेत्र में बांटा जा रहा है।

वहीं पप्पू यादव और इंडिया-एनडीए की बात करने पर तेजस्वी ने कहा कि व्यक्ति विशेष की बात नहीं कर रहे हैं पूरे देश में दो गठबंधनों के बीच में लड़ाई है। एक इंडिया है और एक एनडीए है। एक संविधान को बचाना चाहती है एक नागपुरिया कानून को लाना चाहती है। जो इंडिया के साथ है वह संविधान को बचाएंगे। जो नहीं है वह संविधान के खिलाफ है। कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है और हम सब लोग मजबूती के साथ दूसरे चरण की पांचो सीट जीत रहे लिख लीजिए। 

पीएम के बयान की अगर इंडिया की सरकार आ गई तो मां बहनों की मंगलसूत्र भी नहीं बचेंगे। इस पर तेजस्वी ने कहा आज स्थिति आ गई है जिसकी भी पुश्तैनी संपत्ति थी महंगाई की वजह से उसको बेचना पड़ रहा है यह मोदी जी के राज्य में। जहां तक सोने की बात है मंगलसूत्र की बात है तो सोने के दाम कितना बढ़ गया है सोना महंगा हो गया है आज मोदी जी के वजह से हमारे गरीब बहनो जो है मंगलसूत्र नहीं खरीद पाती है। जहां तक मंगलसूत्र छीनने की बात है अगर कहा जाए तो पुलवामा में जो हुआ किसका सुहाग छिन गया था मंगलसूत्र किसके लिए पहनते हैं। सुहाग हमारा पति वह सुरक्षित रहे उसकी लंबी आयु की के लिए पहना जाता है। लेकिन पुलवामा में जो हुआ किसने सुहाग उनका छीना चीन बार-बार अटैक करता है जवान हमारे शहीद होते हैं किसकी वजह से हमारे जवान शहीद होते नोटबंदी में कई लोग लाइन में मर गए किसने छीना सुहाग, किसान आंदोलन में 800 भाई शहीद हो गए किसने उनका सुहाग छीना कोविद में जो लोग मारे किसकी वजह से मारे इधर-उधर की बात ना करें। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि 10 साल तक उन्होंने क्या किया।  

वहीं जेपी नड्डा के बिहार चुनाव प्रचार में आने पर तेजस्वी ने कहा कि हमको खबर आ रहा है कि वह बहुत सारा बैग उठा उठा कर लाए हैं और जहां-जहां चुनाव है वहां बांट रहे हैं चेक करवा लीजिए। हम झूठ नहीं बोल रहे हैं एजेंसियां खुलकर मदद कर रही है उनको दिल्ली से पांच बैग भर भर कर ला रहे हैं और क्षेत्र में बांटा जा रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 24 2024, 14:08

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कांग्रेस और राजद पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का लगाया आरोप, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से किया यह सवाल

पटना - बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा कांग्रेस और राजद पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की नीति अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से तीखा सवाल करते हुए जवाब मांगा। 

आज राजधानी पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर पर ऋतुराज सिन्हा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतु राज सिन्हा ने कांग्रेस आरजेडी और इंडी एलायंस के असली चेहरे को लेकर कहा कि इंडी गठबंधन सिर्फ तुष्टिकरण के मुद्दे की बात करेंगे। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि कांग्रेस और इंडिया एलियंस का एजेंडा अल्पसंख्यकों को लेकर क्या है।

कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि देश का एक्सरे कर देंगे, जाति, धर्म का सर्वेक्षण करवाएंगे। कांग्रेस सुनिश्चित करे कि अल्पसंख्यक को शिक्षा और नौकरी में उचित अवसर प्रदान हो। कांग्रेस का एजेंडा तुष्टिकरण का एजेंडा है।

कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट मनमोहन सरकार ने बनाई थी और अल्पसंख्यकों के विषय में उसमें कहा गया था कि देश में आरक्षण पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है ,दलितों से बुरी हालत अल्पसंख्यकों की है।

वहीं 2006 में रघुराज कमिटी की रिपोर्ट में कहा गया था कि देश के अल्पसंख्यकों को 15 प्रतिशत आरक्षण अतिपिछड़ों से पहले मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी व तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा है कि अतिपिछड़ों के हितैषी बनने का जो इंडी गठबंधन ढोंग कर रही है,जनता इन सभी चीजों को देख रही है और चुनाव में इनको माकूल जवाब देगी।

वहीं NRC और UCC पर भी उन्होंने तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि इसे लागू करने पर वो क्या सोंचते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 24 2024, 12:23

पटना साहिब से कांग्रेसी द्वारा अंशुल अभिजीत को प्रत्याशी जाने पर बोले रविशंकर प्रसाद, उनका स्वागत है

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री पटना साहिब से भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कांग्रेस द्वारा फ अंशुल अभिजीत को प्रत्याशी बनाया गया है। मीडिआ द्वारा इस बावत सवाल किए जाने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि मैं अपने खिलाफ उम्मीदवार का नाम नहीं लेता। उनका स्वागत है, लेकिन हमारी जीत प्रभावी भी होगी और हमारी जीत प्रमाणिक भी होगी।

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विवादास्पद बयान पर उन्होंने कहा कि यह उनकी मानसिकता है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता हूं। 

उन्होंने कहा इसलिए वह हार गए हैं और मैं आग्रह करता हूं कि इस तरह के शब्द का प्रयोग़ नहीं करें। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 24 2024, 11:21

बीजेपी सांसद भोजपुरी सिने अभिनेता मनोज तिवारी का अपने प्रतिद्वंदी कन्हैया को लेकर दिया यह बड़ा बयान : कहा-बेगूसराय में हुई थी हार, दिल्ली वाले

पटना : बीजेपी सांसद और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी पटना पहुंचे। जहां से वे अररिया में चुनाव के लिए हुए रवाना हुए। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा चुनावी माहौल अच्छी तरह आप देख रहे हैं। देश का भाव बहुत अच्छा है। इतनी गर्मी के बावजूद भी लोगों का उत्साह बहुत अच्छा है और हमें पूरा विश्वास है कि बिहार में भी इस बार भी हम लोग स्वीप करेंगे। 

उन्होंने कहा कि आज मैं अररिया जा रहा हूं बिहार के लोगों को और बिहार के धरती को मैं प्रणाम करता हूं। आज पहले दिन में बिहार में प्रचार शुरू कर रहा हूं। लोगों का भाव बहुत अच्छा है विपक्ष अपना परिचय दे चुका है विपक्ष से इंडिया गठबंधन ने अपना परिचय दे दिया है। कांग्रेस का यह कहना कि देश के लोगों की प्रॉपर्टी की समीक्षा करेंगे सोने चांदी की समीक्षा करेंगे अल्पसंख्यक में मुस्लिम में उसको हम बराबर बराबर बांट देंगे मैं समझता हूं इसके बाद आप कुछ बताने की जरूरत नहीं रह गई है कि और देश को बांटने में लगे हुए लोग साफ हो जायेगे।

तेजस्वी के ये कहने की एनडीए का सुपरा साफ हो जाएगा पर मनोज तिवारी ने कहा कि गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। उनको बड़े-बड़े झटके लगे हैं बिहार की जनता उनको और उनके पार्टी को सोच को समझ चुकी है कोई चांस नहीं है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार हमें लगता है कि वह 400 से 418 भी हो सकता है और नया रिकॉर्ड हो सकता है। 

कन्हैया कुमार के दिल्ली सीट से उनके खिलाप चुनाव लड़ने पर तिवारी ने कहा बेगूसराय में 4 लाख से हराकर भेजा था और दिल्ली वाले 5 लाख से ज्यादा हराकर भेजेंगे। क्योंकि यह टुकड़े-टुकड़े गैंग को देश का कोई व्यक्ति स्वीकार करने वाला नहीं है।

प्रधानमंत्री पर लगातार दिए गए बयान पर मनोज तिवारी ने कहा कि रोहिणी आचार्य का बयान देखिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखिए इंडी जो सनातन को नष्ट करने की भाषा है। कुल मिलाकर समय आ गया है कि मानसिक संतुलन घमंडियां गठबंधन का खो चुका है और जब कोई रसातल में जाने लगता है तो इसी तरह की भाषा निकलती है। 

पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने पर मनोज तिवारी ने कहा पवन बाबू से हम बात करेंगे कि वह राष्ट्रवादी व्यक्ति है। इसलिए राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग करें उनको आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन खुद पवन सिंह ने वहां से मना कर दिया लेकिन भविष्य में उनका ध्यान रखा जाएगा। हम पवन से बात करेंगे पवन बहुत अच्छा लड़का है। हमारा छोटा भाई है हम उससे बात करेंगे। ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे कोशिश कर करेंगे कि हम उससे बात करके उसको समझा दे और भी जो भाई लोग बिहार में कहीं अपने के राष्ट्रवादी जो आप राष्ट्रवादी है जो रास्ता से भटक गए है हम सबको संपर्क में है और सबको समझा देंगे अच्छा रिजल्ट होगा। 

मनोज तिवारी ने कहा देश के बच्चों के भविष्य के लिए इस देश के विकसित भारत के लिए हम सबसे प्रार्थना करते हैं कि चाहे जितनी गर्मी हो चाहे जितनी ताप को भारतीय जनता पार्टी को जीता करके मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाएं। देश क्या पूरे देश का मंगलसूत्र पहन लीजिए पूरे देश का हम क्या कहें उन्होंने खुद लिखा है हम सारे गहना जो होंगे उसकी समीक्षा करेंगे और जिनके ज्यादा बच्चे होंगे उनमें बांट देंगे। इसका मतलब है मंगलसूत्र भी छीन लेंगे। मंगलसूत्र छीनने वालों तुम तो अपने परिवार की मंगलसूत्र की बात करते हैं यह पूरे देश के मंगलसूत्र कुछ नहीं देश के गरीब से लेकर और हर व्यक्ति जवाब देगा पूरे घमंडीया का गठबंधन को।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 23 2024, 15:11

पटना साहिब से कांग्रेस ने अंशुल अभिजीत को बनाया प्रत्याशी

पटना : कांग्रेस ने पटना साहिब से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। रवि शंकर प्रसाद के मुकाबले कांग्रेस ने मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत को अपना प्रत्याशी बनाया हैं। 

अंशुल अभिजीत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद